Aaj Samaj (आज समाज),ED Raid On Congress MLA Dharam Singh Chhaukkar, पानीपत: पानीपत जिले में मंगलवार को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम ने समालखा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह छौक्कर के घर पर रेड की है। तीन गाड़ियों में पहुंची टीम ने सुबह से ही उनके आवास पर डेरा डाला हुआ है। यहां टीम उनके पेट्रोल पंप से लेकर प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसके अलावा टीम यहां विधायक के पिछले कामों की भी कुंडली खंगाल रही है। घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी मुताबिक ईडी की टीम जीटी रोड स्थित कोठी पर सुबह पहुंची। जहां उन्होंने सभी रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लिया, जिसके बाद लगातार जांच जारी है। वहीं समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे का गुरुग्राम में रियल एस्टेट का काम है, जिसके कारण उनकी कंपनी पर कई बार सवाल उठ चुके हैं।
- खंगाले जा रहे पेट्रोल पंप-प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज
धर्म सिंह को तोड़ने के लिए ईडी का सहारा
समालखा विधायक के समर्थकों ने कहा कि यह बदले की राजनीति है। समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर जनता के बीच में रहते हैं और अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। भाजपा की सरकार को यह हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने धर्म सिंह को तोड़ने के लिए ईडी का सहारा लिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छौक्कर के निवास, कार्यालयों और पेट्रोल पंप समेत अन्य प्रॉपर्टी पर छापा मारा। समालखा ही नहीं बल्कि उनके चंडीगढ़, पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम और दिल्ली स्थित घरों और कार्यालयों पर भी छापा मारे जाने की सूचना है। प्रदेश भर में हुई इस कार्रवाई में कई कर्मचारियों की टीमों को लगाया गया है।
3 गाड़ियों में डेढ़ दर्जन अधिकारी एवं 11 पुलिसकर्मी पहुंचे
सूत्रों के मुताबिक ये छापे आय से अधिक संपत्ति, जमीन की खरीद-फरोख्त और टैक्स चोरी से जोड़कर देखे जा रहे हैं।समालखा में सुबह छह बजे सभी जगह पर एक साथ एक ही वक्त पर कार्रवाई शुरू की गई। पेट्रोल पंप और उसके पीछे बनी कोठी में 3 गाड़ियों में डेढ़ दर्जन अधिकारी एवं 11 पुलिसकर्मी पहुंचे। टीम ने वहां पहुंचते ही मुख्य गेट को बंद करवा दिया और किसी के भी बाहर आने या जाने पर पाबंदी लगा दी। सभी के फोन स्विच ऑफ करा दिए गए।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर