Hisar News: हांसी में आढ़ती की दुकान पर ईडी की रेड

0
171
हांसी में आढ़ती की दुकान पर ईडी की रेड
हांसी में आढ़ती की दुकान पर ईडी की रेड

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के हांसी की अनाज मंडी में आढ़ती के यहां परिवर्तन निदेशालय की रेड हुई है। सुबह 7:00 बजे से यहां पर रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ईडी तोशाम के पहाड़ में खनन के मामले में छानबीन कर रही है। आढ़ती की खनन के कारोबार में हिस्सेदारी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की एक टीम इनोवा गाड़ी में सवार होकर हांसी की अनाज मंडी में पहुंची। टीम ने अनाज मंडी में दुकान नंबर 103 में रेड की। यह दुकान आढ़ती रामबिलास सिंगला की है। यहीं पर उसका कार्यालय है। सिंगला आढ़ती का काम करते हैं और उनकी माइनिंग कारोबार में भी हिस्सेदारी बताई जा रही है। ईडी की रेड की सूचना पर व्यापारी नेता भी वहां पहुंचना शुरू हो गए। सर्व व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग बंसल ने बताया कि आढ़ती की तरफ से जांच में सहयोग किया जा रहा है। सिंगला कोई गलत काम नहीं करते हैं, इसलिए रेड का कोई डर नहीं है। कुछ समय पहले कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक के निवास पर ईडी की रेड पड़ी थी।