Aaj Samaj (आज समाज), ED Question To Kejriwal, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट से भी फिलहाल राहत नहीं मिली है। दरअसल, 2 जून को जेल जाने से बचने के लिए केजरीवाल ने पहले इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद वह गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे और नियमित व अंतरिम जमानत की मांग की।
इडी ने केजरीवाल की याचिका का विरोध किया
इडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा, अगर उनकी सेहत खराब है तो फिर वह इतने जोर-शोर से चुनाव प्रचार क्यों कर रहे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सीएम गुरुवार को भी पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एसवी राजू ने पूछा, क्या उनका स्वास्थ्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक रहा? उन्होंने बहुत जोर-शोर से अपनी पार्टी का प्रचार किया है और अब अंतिम समय में जमानत याचिका दायर की जा रही है।
केजरीवाल के आचरण के कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए
एसवी राजू ने कहा, केजरीवाल के आचरण के कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। एएसजी एसवी राजू ने गुरुवार को केजरीवाल की याचिका पर कहा, मुझे अभी-अभी एक कॉपी मिली है और हम केजरीवाल की रेगुलर और अंतरिम जमानत पर अपना जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया। अब एक जून को कोर्ट मामले की अगली सुनवाई करेगा।
सीएम की 21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि केजरीवाल करीब 51 दिन बाद 10 मई को जेल से बाहर आए थे। 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद वह जेल में बंद थे। अभी वह अंतरिम जमानत पर 1 जून तक जेल से बाहर हैं और केवल सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन तक ही उन्हें खुली हवा में सांस लेने की आजादी मिली थी। दो जून को उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। दिल्ली शराब घोटाले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: