ED On Manish Sisodia: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को पांच अप्रैल तक हिरासत

0
281
ED On Manish Sisodia

आज समाज नई दिल्ली, (ED On Manish Sisodia): दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वह पांच अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। कथित शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड खत्म होने के बाद सिसोदिया को आज कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम को पांच अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

  • ईडी का रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किए गए थे पूर्व डिप्टी सीएम
  • एलजी ने  मामले की शिकायत की तो सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया

कोर्ट ने धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें ले जाने की अनुमति दी

सिसोदिया ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें न्यायिक हिरासत के दौरान कुछ धार्मिक और आध्यात्मिक पुस्तकें ले जाने की अनुमति दी जाए। इस पर कोर्ट ने सिसोदिया को गीता समेत अन्य किताबें ले जाने की अनुमति दे दी। खास बात है कि सिसोदिया पहले से शराब नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में हिरासत में जेल में हैं। इसी 20 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के मामले में उनकी 14 दिन और न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी।

सीबीआई और ईडी दोनों कर रही शराब नीति केस की जांच

दरअसल, सीबीआई और ईडी दोनों शराब नीति केस की जांच कर रही हैं। सिसोदिया को ईडी ने 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जांच एजेंसी ओर से कोर्ट में कहा गया था कि था कि एलजी ने जब मामले की शिकायत की तो सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था, लेकिन एजेंसी ने उनके मोबाइल डेटा को फिर से निकाल लिया है। अब एजेंसी उनके ईमेल और मोबाइल फोन से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है। ईडी ने कहा हैथ्क अभी उन्हें सिसोदिया से और सवाल पूछने हैं।

ये भी पढ़ें :  RBI Directions: संडे को भी खुले रहेंगे सभी बैंक, आरबीआई ने दिए 31 मार्च खुले रखने के निर्देश