ED in Action, पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के खिलाफ खनन मामले में चार्जशीट

0
311
ED in Action
ED in Action

ED in Action

आज समाज डिजिटल, जालंधर:
ED in Action : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में रविवार को चन्नी के भतीजे भूपिंद्र सिंह हन्नी के खिलाफ जालंधर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी।

पूर्व सीएम की साली का बेटा है हन्नी

भूपेंद्र हन्नी चन्नी की साली का बेटा है। 18 जनवरी को ईडी कार्रवाई में उसके घर से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, जबकि वहीं उसके एक साथी के घर से 2 करोड़ रुपये मिले थे। ईडी के इस कदम के बाद अब भूपिंदर सिंह हन्नी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। उस पर कथित तौर पर अवैध खनन में मनी लॉड्रिंग अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी। इससे पहले उसको विधानसभा चुनाव से पहले 4 फरवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

यह है पूरा मामला

केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 3 (धन शोधन का अपराध), 4 (धन शोधन के लिए सजा), 44 (विशेष अदालतों द्वारा विचारणीय अपराध) और 45 (संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध) का आरोप चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हन्नी और उसके सहयोगी कुद्रतदीप सिंह के खिलाफ लगाया है।

भूपिंदर और उसके दूसरे सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियां बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की। इतना ही नहीं उन पर बालू के अवैध खनन का भी आरोप है। अपनी कार्रवाई के दौरान ईडी ने खुलासा किया था कि भूपिंदर सिंह हनी, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवाइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक थे। इस कंपनी को 2018 में बनाया गया था।

ED in Action

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP