ED called Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला पर कसा ईडी का शिकंजा

0
367

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला पर ईडी का शिकंजा कसा है। नेशनल कांन्फ्रेंस के नेता फारुख जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए एक घोटाले को लेकर ईडी के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ अभी जारी है। बता दें कि 113 करोड़ रुपये के इस घोटाले में कोर्ट के आदेश के बाद 2015 में सीबीआई ने केस दर्ज किया गया था। इसी को लेकर अब प्रवर्तन निदेशालय अब्दुल्ला से पूछताछ कर रहा है। मुख्यमंत्री रहते हुए फारुक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।