Aaj Samaj (आज समाज), ED At Rouse Avenue Court, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मामले में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू पेश हुए। वहीं केजरीवाल की ओर से वकील रमेश गुप्ता ने पैरवी की।
सवालों के सीधे जवाब भी नहीं दे रहे मुख्यमंत्री
ईडी ने आरोप लगाया है कि सीएम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वह अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। राजू ने कहा केजरीवाल सवालों के सीधे जवाब भी नहीं दे रहे है। अदालत को ये सब बताने का मकसद यह है कि ईडी आगे भी केजरीवाल की हिरासत की मांग कर सकते है। यह हमारा अधिकार है। इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सोमवार को दो मामलों में हुई सुनवाई
बता दें कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दूसरा मामला केजरीवाल के जेल से सरकारी आदेश के खिलाफ था। सुरजीत सिंह यादव ने जनहित याचिका दाखिल कर जेल से सरकारी आदेश देने पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी।
कोर्ट में पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित ये रहे मौजूद
पेशी के दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय समेत कई नेता कोर्ट में मौजूद रहे। बता दें कि बीती 28 मार्च को भी केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी और एक अप्रैल तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था। 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जेल क्यों भेजा गया। देश की जनता इस तानाशाही के खिलाफ जवाब देगी।
देश के लिए अच्छा नहीं कर रही सरकार : केजरीवाल
पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में केजरीवाल ने मीडिया से कहा, सरकार देश के लिए अच्छा नहीं कर रही है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, आज दिल्ली की गलियों में सबके मन में एक लाइन चल रही है कि ‘ईमानदारी की होती जो आदत तुम्हारी तो तिहाड़ तक ना जाती ये यात्रा तुम्हारी’। 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद अगले दिन केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक रिमांड पर भेजा था। 28 मार्च को कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा था।
दिल्ली सीएम ने पहली बार लिया अपने मंत्रियों का नाम
केजरीवाल ने पहली बार पूछताछ में अपने मंत्रियों का नाम लिया है। ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने बताया कि केजरीवाल से जब विजय नायर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि विजय नायर ने मुझे कभी रिपोर्ट नहीं किया। लेकिन वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।
जेल में दवाइयां और तीन किताबों उपलब्ध करवाने की मांग
केजरीवाल पक्ष के वकील ने जेल में कुछ दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। साथ ही, तीन किताब की मांग की है, रामायण, हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बाय जर्नलिस्ट नीरज चौधरी, महाभारत। केजरीवाल के वकील ने स्पेशल डाइट की मांग की है। साथ ही दिल्ली सीएम ने अपना लॉकेट, और टेबल चेयर भी मांगी है।
यह भी पढ़ें:
- Kejriwal At Tihar Jail: जेल नंबर 2 के वार्ड 3 में रखे गए हैं केजरीवाल, पहली रात खाया घर का खाना
- PM Modi Meerut Relly: पीएम मोदी ने मेरठ से किया यूपी के चुनावी अभियान का शंखनाद
Connect With Us : Twitter Facebook