ED And IT Raids: तमिलनाडु, तेलंगाना और बंगाल में ईडी और आयकर के छापे

0
175
ED And IT Raids
तमिलनाडु, तेलंगाना और बंगाल में ईडी और आयकर के छापे

Aaj Samaj (आज समाज), ED And IT Raids, नई दिल्ली: आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रहे हैं। तमिलनाडु और तेलंगाना में आयकर और बंगाल में ईडी की टीमें रेड कर रही हैं।

  • हैदराबाद में आयकर की उद्योगपतियों, व्यापारियों और ठेकेदारों के यहां रेड

ममता बनर्जी सरकार के मंत्री के ठिकानों पर तलाशी

बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास सहित कोलकाता व नॉर्थ 24 परगना जिले में उनसे जुड़े 13 ठिकानों पर ईडी की टीमें सुबह से छापेमारी कर रही हैं। नॉर्थ 24 परगना जिले में टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के आवास की भी ईडी की छानबीन चल रही है। टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती घोटाले को उनके यहां छापे की कार्रवाई की जा रही है।

चेन्नई : डीएमके सांसद  जगतरक्षकन के 40 से अधिक स्थानों पर दबिश

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके सांसद एस जगतरक्षकन के 40 से अधिक परिसरों पर आयकर की टीमें जांच कर रही हैं। वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयकर अधिकारियों व कर्मियों की लगभग 100 टीमें यहां के उद्योगपतियों, व्यापारियों और ठेकेदारों के परिसरों की तलाशी ले रही है। इन सभी के घरों और दफ्तरों पर की भी तलाशी चल रही है। कुछ चिटफंड कंपनियों, वित्त कंपनियों और उनके निदेशकों पर भी छापे मारे गए हैं।

हैदराबाद : बीआरएस के विधायक मागन्ती गोपीनाथ के यहां छापे

सत्ताधारी पार्टी बीआरएस के विधायक मागन्ती गोपीनाथ के खिलाफ आईटी की टीमें पहुंची हुई हैं। उनपर आयकर चोरी का आरोप है। हैदराबाद के जुबली हिल्स, कुकटपल्ली, गाचीबोवली समेत गोपीनाथा के आवास और कार्यालय पर आयकर के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

बीते कल आप सांसद संजय सिंह रेड के बाद गिरफ्तार

ईडी ने बीते कल यानी बुधवार को दिल्ली शराब नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी और लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। संजय सिंह को आज कोर्ट से राहत मिल गई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook