ED and IT Action: आजम खान के 30 ठिकानों पर ईडी व आईटी के छापे

0
259
ED and IT Action
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान। 

Aaj Samaj (आज समाज), ED and IT Action, लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर छापा मारा है। रिपोर्ट्स के अनुसार छापेमारी सुबह से जारी है और रामपुर के अलावा राजधानी लखनऊ, मेरठ और गाजियाबाद समेत आजम के 30 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां के घर आयकर की टीम जांच पड़ताल की जा रही है। टीम ने आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार के घर भी टीम पहुंची है। लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।

  • आजम खान ने बनाई है अरबो रुपए की यूनिवर्सिटी 

दिन निकलते ही सपा नेता के आवास पर पहुंची टीमें

सूत्रों के मुताबिक दोनों विभागों की टीमें आज दिन निकलते ही आजम के आवास पर पहुंच गई और घर को चारों तरफ से घेरने के बाद जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में भी आजम के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सपा विधायक नसीर खां और जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के घर भी आईटी की टीम ने जांच की है। बता दें कि ये दोनों नेता भी ट्रस्ट के सदस्य हैं।

सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में भी रेड

सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। विभाग के स्थानीय कर्मचारी-अधिकारियों को छापेमारी की जानकारी नहीं है। छापेमारी के बाद रीजेंसी स्कूल और अल जौहर ट्रस्ट के बीच कोई कनेक्शन होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि अल जौहर ट्रस्ट का लोगो यहीं डिजाइन हुआ था।

जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज

आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खान ने अरबो रुपए की यूनिवर्सिटी बनाई है और यह पैसा कहां से आया है। इसकी हमने शिकायत की थी। अब आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है। यूनिवर्सिटी का संचालन मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट करता है, जिसके आजम खान अध्यक्ष है। इस ट्रस्ट के सदस्यों के घरों पर आयकर विभाग की टीम अन्य स्थानों पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook