नई दिल्ली। पी. चिदंबरम से कुछ दिनों पहले ही सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूछताछ की थी और वह कई दिनों तक न्यायायिक हिरासत में भी थे। अब एक बार फिर चिदंबरम की मुश्किले बढ़ रही है। ईडी ने आज उनसे एयर इंडिया के लिए एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के मामले में पूछताछ की। समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। गौरतलब है कि पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी। चिदंबरम इस मामले में 105 दिन जेल में बंद रहे। यूपीए के शासनकाल में एयर इंडिया के लिए 111 विमानों की खरीद के सौदे से जुड़ी वित्तीय अनियमितता के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से छह घंटे तक पूछताछ की है। यह सौदा 70 हजार करोड़ रुपये का था और ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।