ED Actions: पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में टीएमसी नेता शंकर आध्या गिरफ्तार

0
216
ED Actions
तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्या।

Aaj Samaj (आज समाज), ED Actions, कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राशन घोटाले में टीएमसी नेता और बोंगाव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या को गिरफ्तार किया है। राशन घोटाले का मामला बोंगांव का है। ईडी की टीम बीते कल से शंकर के घर छापेमारी कर रही थी। देर रात शंकर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उससे  कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। जब ईडी की टीम शंकर को अरेस्ट करने गई थी, तब कर्मियों पर हमला भी हुआ था।

  • ईडी की टीम पर हमला 
  • ईंट-पत्थरों की बरसात

शंकर के घर से 8.5 लाख और कई अहम दस्तावेज मिले

शंकर आध्या के घर और ससुराल में भी कल छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि शंकर के घर से साढ़े आठ लाख रुपए और कई अहम दस्तावेज मिले हैं। उन्हें जब ईडी की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी तो उसके समर्थकों ने ईडी अफसरों को रोकने की कोशिश की और उनकी गाड़ी पर ईंट-पत्थरों की बरसात कर दी। हालांकि, सीआरपीएफ के जवानों की मदद से ईडी ने शंकर को गिरफ्तार कर लिया।

शाहजहां व सहयोगियों के ठिकानों पर भी हुई है रेड

टीएमसी के ही नेता शाहजहां शेख व उसके सहयोगियों के ठिकानों पर भी कल जब ईडी की टीमें छापेमारी करने पहुंची थी तब भी शाहजहां के समर्थकों ने ईडी की टीम के साथ ही सुरक्षा कर्मियों व मीडियाकर्मियों पर हमला किया था। भीड़ के हमले में ईडी के अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं और मोबाइल फोन व पर्स जैसी उनकी वस्तुओं को हमलावरों ने लूट लिया था। ईडी की टीमें शुक्रवार को शाहजहां शेख के 24 परगना जिले में स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुुंची थी।

शेख और उनके सहयोगियों के उकसावे पर हमले की आशंका

ईडी ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान उनपर भीड़ (संदेह है कि शेख और उनके सहयोगियों के उकसावे पर) ने हमला किया। तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं, क्योंकि भीड़ जान लेने के मकसद से ईडी अधिकारियों की ओर बढ़ रही थी। जांच एजेंसी ने कहा कि अन्य अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए तलाशी लिए बगैर मौके से भागना पड़ा, क्योंकि भीड़ बहुत हिंसक हो गई थी और यहां तक कि उसने अधिकारियों का पीछा भी किया, ताकि उन्हें अपना आधिकारिक कार्य करने से रोक सकें।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.