ED Action On Hemant Soren: हेमंत के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद, दो लग्जरी कार

0
197
ED Action On Hemant Soren
हेमंत के दिल्ली आवास से 36 लाख कैश बरामद, दो लग्जरी कार

Aaj Samaj (आज समाज), ED Action On Hemant Soren, नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपए कैश और दो लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। ईडी ने सोमवार को हेमंत के दक्षिणी दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। ईडी के अधिकारियों ने बताया छापेमारी के दौरान झारखंड सीएम मौके पर नहीं मिले, लेकिन बंगले से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि ईडी की टीम करीब 13 घंटे तक बंगले में मौजूद रही।

  •  झारखंड सीएम मौके पर नहीं मिले थे 
  • रांची स्थित आवास पर कल मिलेंगे 

कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए

बता दें कि झारखंड में जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची थी। बंगले से नकदी के साथ ही एक हरियाणा नंबर की बीएमडब्लू कार और एक अन्य कार के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमंत सोरेन ने ईडी को बताया है कि वह बुधवार को रांची स्थित आवास पर मिलेंगे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जताई नाराजगी

सीएम सोरेन के आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने कहा, केंद्र में निर्वाचित एक सरकार, एक निर्वाचित सीएम को परेशान कर रही है। क्या आदिवासी होना पाप है? हेमंत सोरेन ने ईडी को जानकारी दी थी कि वह 31 जनवरी को उपलब्ध रहेंगे। ईडी ने खुद ही 31 जनवरी की डेडलाइन दी थी, तो 29 जनवरी को जांच क्यों की गई? इतनी उत्सुकता क्यों है? वे कोई भगोड़े नहीं बल्कि एक लोकप्रिय नेता हैं। जांच झारखंड के लोगों और आदिवासियों का अपमान है।

7.16 एकड़ जमीन से जुड़ा है घोटाला

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़े कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और बिष्णु अग्रवाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook