Aaj Samaj (आज समाज), ED Action, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार किया है। 74 वर्षीय गोयल पर 538 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। आज उन्हें स्पेशल प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगा।
- पत्नी व अन्य लोग भी आरोपियों में शामिल
मुंबई के ईडी कार्यालय में कल हुई घंटों पूछताछ
ईडी के मुंबई कार्यालय में गोयल को पूछताछ के लिए बीते कल तलब किया गया था। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दो बार ईडी के बुलाने पर गोयल पेश नहीं हुए थे। इसमें नरेश गोयल की पत्नी अनिता, जेट एयरवेज एयरलाइन के डायरेक्टर रहे गौरंग आनंद शेट्टी और कुछ अन्य लोग भी आरोपियों में शामिल हैं।
सीबीआई ने मई में दर्ज करवाया था केस
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से इस साल मई में दर्ज की गई एक एफआईआर पर यह मामला आधारित है। दरअसल, केनरा बैंक ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। एफआईआर में बताया गया था कि 848.86 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट व लोन सेंक्शन किए थे, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपए बकाया हैं।
पांच मई को की गई छापेमारी
सीबीआई ने पांच मई 2023 को गोयल के मुंबई स्थित आॅफिस सहित 7 ठिकानों की तलाशी ली थी। नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे गए थे।
यह भी पढ़ें :
- ISRO Aditya L1 Mission: चंद्रमा के बाद सूरज फतह की तैयारी, आदित्य एल-1 आज 11.50 बजे भरेगा उड़ान
- Indian Navy: एडवांस हथियार व सेंसर से लैस आईएनएस महेंद्रगिरि लांच
- GST collection: अगस्त में जीएसटी बढ़कर 1.60 करोड़ रुपए पहुंचा
Connect With Us: Twitter Facebook