Aaj Samaj (आज समाज), ED Action, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली शराब घोटाले में आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले में दायर चार्जशीट में आप के दिल्ली से सांसद और पार्टी के यूपी, ओडिशा व राजस्थान के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का भी नाम है। ईडी के सात से आठ अधिकारी संजय के आवास पर सुबह लगभग सात बजे पहुंचे और जांच शुरू की। संजय के पिता का कहना है, विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे। मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें क्लियरेंस मिल जाएगी।
पहले भी कुछ नहीं मिला, आज भी कुछ नहीं मिलेगा : आप
आप ने कहा, संजय सिंह अडानी के मुद्दे पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं और इसी कारण उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। पार्टी प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, सबसे पहले, उन्होंने कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी की और आज, संजय के आवास पर छापेमारी की गई।
मई में संजय के करीबियों के यहां की थी रेड
ईडी ने इससे पहले गत 24 मई को शराब घोटाले में संजय सिंह के करीबियों के यहां रेड की थी। उस समय संजय ने कहा था, मैंने ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया और आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। आप सांसद ने कहा था कि सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं और यह जुर्म की इंतिहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
इस वर्ष जनवरी में चार्जशीट में संजय का नाम जोड़ा
ईडी ने इस वर्ष जनवरी में अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। इस पर संजय ने काफी हंगामा मचाया था। दरअसल मई में संजय ने दावा किया कि ईडी ने उनका नाम गलती से जोड़ दिया है, जिस पर ईडी के अधिकारियों ने जवाब दिया कि, हमारी चार्जशीट में संजय का नाम चार जगह लिखा गया है और इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। केवल एक स्थान पर टाइपिंग की गलती हो गई थी।
यह भी पढ़ें :
- Nobel Prize 2023: फिजिक्स में पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज और एने लुइलिये को मिलेगा पुरस्कार
- Cloud Burst In Sikkim: सिक्किम में झील पर बादल फटने से बाढ़ में बहे सेना के 23 जवान
- Earthquake: दिल्ली व एनसीआर सहित उत्तर भारत में 6.2 तीव्रता का भूकंप
Connect With Us: Twitter Facebook