Aaj Samaj (आज समाज), ED 10th Summon, रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस समन में यह तय करने को कहा है कि 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उनसे कब पूछताछ की जाए।
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने एक बार फिर लिखा है कि अगर वह बयान दर्ज करवाने नहीं आएंगे तो जांच एजेंसी खुद उनके पास पहुंचेगी। बता दें कि झारखंड सीएम हेमंत पर जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं और इस संबंध में ही उन्हें इससे पहले ईडी की तरफ से 9 समन जारी किए जा चुके हैं। 22 जनवरी को 9वां समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को 27 से 31 जनवरी तक का समय दिया था।
9वें समन पर व्यस्तता का हवाला
25 जनवरी को 9वें समन का जवाब देते हुए सीएम हेमंत ने अपनी व्यस्तता का हवाला देकर कहा था कि वह इसका जवाब बाद में देंगे। इसके बाद ईडी ने 27 जनवरी को उन्हें फिर समन भेजकर तीन दिन की मोहलत दी है। कई समन जारी होने के बावजूद हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते सप्ताह शनिवार को ईडी अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत के आवास पर जाकर उनसे कई घंटे पूछताछ की थी।
बजरा में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़ा है घोटाला
झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़े कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और बिष्णु अग्रवाल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
- Punjab Car Accident: पंजाब में जालंधर-पठानकोट रोड पर कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
- Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज, टूट सकता है आरजेडी-जेडीयू गठबंधन
- I.N.D.I.A Seat Sharing: टीएमसी का बंगाल व ‘आप’ का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
Connect With Us: Twitter Facebook