Share Market Closing 10 March : शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 671 और निफ्टी 177 अंक टूटा, निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ का नुकसान

0
716
Share Market Closing 10 March

आज समाज डिजिटल, Share Market Closing 10 March : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट में बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है।

सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयरों में आई है। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 671 अंकों की गिरावट के साथ 59,135 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176 अंकों की गिरावट के 17,412 अंकों पर बंद हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज की गिरावट में निवेशकों की 1.6 लाख करोड़ की रकम खत्म हो गई है।

ये रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं। आईटी, मेटल रियल्‍टी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली दिखी है। आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है। सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, SBI, Axis Bank, LT, M&M, ICICI Bank, RIL शामिल हैं। जबकि TATA MOTORS, NTPC, MARUTI, POWERGRID, SUNPHARMA, TITAN, TECHM, ITC में बढ़त रही है। (stock market closing news)

क्यों आई इतनी गिरावट

आज शेयर बाजार में आई भारी गिरावट पर Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा कि घरेलू बाजार पर ग्‍लोबल संकेत हावी हैं। SVB बैंक और क्रिप्टो करेंसी फाइनेंसर सिल्वर कैपिटल के शेयरों खासकर बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार दबाव में रहा। (stock market closing news today)

घरेलू लेवल पर किसी नए डायरेक्‍शन की कमी है और वर्तमान में लंबे समय से बेहद अस्थिर वैश्विक संकेतों के चलते हाई लेवल पर बिकवाली का दबाव है। लेटेस्‍ट निगेटिव सेंटीमेंट यूएस-स्‍पेसिफिक है, और दुनिया भर के बाजारों पर इसका सिर्फ सेंटीमेंटल असर है। आज जारी किए गए यूएस जॉब डेटा और अगले सप्ताह जारी यूएस सीपीआई के आंकड़ों की अगुवाई में बाजार आगे भी अस्थिर रह सकता है।

सेंसेक्स के 35 और निफ्टी के 21 शयरों में गिरावट

आज का कारोबारी के दौरान एफएमसीजी। एनर्जी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 35 गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 शेयर तेजी के साथ तो 21 शेयर गिरकर बंद हुए। (share market closing news)

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें : आरबीआई ने इस सहकारी बैंक पर लगाए प्रतिबंध, ग्राहक सिर्फ 5000 रुपए ही निकाल पाएंगे

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook