SBI ATM Cash Tansaction Rules एसबीआई एटीएम के बदले नियम, अब करना होगा ये

0
1004
SBI ATM Cash Tansaction Rules

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक खाताधारकों के लिए लगातार नए-नए आॅफर और नियम बदलता रहता है। अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि इसके एटीएम से नकद निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है।

एटीएम रहेगा सुरक्षित SBI ATM Cash Tansaction Rules

एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो डळढ जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।

ओटीपी से निकलेंगे 10 से हजार SBI ATM Cash Tansaction Rules

इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

बैंक ने इसलिए बदला नियम

ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। रइक के पास भारत में 71,705 इउ आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook