GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

0
362
GST council meeting new Rates

आज समाज डिजिटल, GST council meeting new Rates : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को राब, पेंसिल शार्पनर और कुछ ट्रैकिंग उपकरणों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) घटा दिया गया है। (49th GST council meeting)

Nirmala Sitharam ने बताया कि पान मसाला और गुटखा उद्योग द्वारा टैक्स चोरी की जांच करने और वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (Goods and Services Tax Appellate Tribunal) पर जीओएम (मंत्रियों का समूह) की रिपोर्टें आ गई हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि, ‘हमने आज घोषणा की है कि जीएसटी मुआवजे के लंबित राशि का पूरा बकाया आज से चुका दिया जाएगा। दूसरे शब्दों में जीएसटी मुआवजे का पूरा बकाया – जून का कुल 16,982 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राब एक प्रकार का तरल गुड़ है जो उत्तर प्रदेश और अन्य गुड़ उत्पादक राज्यों में मिलता है। हम राब पर जीएसटी दर को 18 फीसदी से घटाकर शून्य या 5% कर रहे हैं। यदि यह पहले से पैक और लेबल किया गया है, तो इस जीएसटी 5 फीसदी होगा। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि पेंसिल शार्पनर पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही, टैग ट्रैकिंग डिवाइस या डेटा लॉगर पर जीएसटी में कमी की गई है।

इन प्रोडक्ट्स पर भी घटा GST (GST Council meeting updates)

राब (लिक्विड गुड) में लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटा दिया है। अगर ये गुड़ खुले में बेचा जाएगा तभी इस पर ये दर लागू होगी। वहीं, प्री पैकेज और लेबल्ड पर पांच फीसदी जीएसटी लगेगा। वहीं, स्टूडेंट्स को राहत देते हुए पेंसिल और शार्पनर पर लगने वाले जीएसटी को घटा दिया गया है।

अब इन पर 18 फीसदी की जगह केवल 12 फीसदी जीएसटी ही लगेगा। वहीं, जीएसटी फाइल करने में यदि देरी होती है तो लेट फीस को भी कम किया गया है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ी राहत, अब एग्जामिनेशन फीस पर GST नहीं लगेगा। 

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : Vivo Y56 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook