सोने चांदी के दामों में तेजी, जानिए कितना रेट है आपके शहर में

0
417
Gold Silver Price Today 1 March

आज समाज डिजिटल, Gold Silver Price Today 1 March : आज मार्च महीने के पहले दिन फिर से सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली। 10 ग्राम सोने की कीमत 56 हजार रुपये के पार है तो वहीं वहीं, चांदी का भाव 64 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 56085 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 64407 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मार्च को सर्राफा बाजार में सोना 535 रुपए महंगा होकर 56,085 रुपए पर पहुंच गया है।

बता दें कि अगर चांदी की बात करें तो ये 64 हजार के पार निकल गई है। सर्राफा बाजार में ये 14 सौ रुपए महंगी होकर 64,407 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 29 फरवरी को ये 63,007 हजार पर थी।

59 हजार के पास  पहुंच गया था सोना

2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, तब सोना 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद सोने में गिरावट देखने को मिली है। (gold silver price today)

आईआईएफएल सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि घरेलू बाजार में फिजिकल डिमांड कमजोर है। मार्च तक सोने की कीमतों में गिरावट जारी रह सकता है। अप्रैल में अक्षय तृतीया है, इसी महीने नवरात्रि भी पड़ रही है। नवरात्रि में नए साल की शुरुआत में लोग खरीदारी करते हैं। इसलिए अप्रैल में फिजिकल डिमांड की उम्मीद है। (Today gold price today)

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के रेट

उल्लेखनीय है कि भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है। जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है। हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है। इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है।

मिस्ड कॉल से जानिए अपने शहर में लेटेस्ट दाम

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। (Silver Price Today)

ये भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2022 के आखिरी महीने मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लीजिए अपने फाइनेंशियल काम, यहां देखें बैंक होलीडे की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook