भारतीय बाजार में फिर बढ़ा FPI का विश्वास, एक हफ्ते में डाले 7600 करोड़ रुपए

0
342
FPI Investment In March 2023

आज समाज डिजिटल, FPI Investment In India : पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स का रुझान अब बदल रहा है। एक बार फिर से विदेशी निवेशकों (Foreign Portfolio Investment) भारतीय बाजारों में पैसा डाल रहे हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने 7,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भारतीय बाजारों में किया है। हालांकि पिछले सप्ताह (7-12 फरवरी) में इक्विटी से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) द्वारा 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए।

आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में एफपीआई ने 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत मैक्रो आंकड़े और हाई ग्रोथ की संभावना के बीच FPI अब मूल्यांकन और अन्य चिंताओं से अलग हटकर देखने को तैयार हैं। (FPI in India)

इस साल की शुरुआत से 10 फरवरी तक एफपीआई नेट बिकवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 38,524 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। इसमें जनवरी में उनके द्वारा की गई 28,852 करोड़ रुपये की बिकवाली भी शामिल है। इस साल अबतक एफपीआई ने शेयरों से नेट रूप से 30,858 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने डेट या बॉन्ड बाजार में नेट रूप से 5,944 करोड़ रुपये डाले हैं।

क्या कहना है विशेषज्ञों का (FPI Investment In India)

मॉर्निंगस्टार इंडिया (MorningStar India) के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि जैसे ही बाजार अडानी (Adani) के झटकों से उबरना शुरू हुआ, एफपीआई के प्रवाह में भी सुधार हुआ, जो भारतीय बाजारों की संभावनाओं में उनकी नए सिरे से रुचि का संकेत देता है। 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ फाइनेंशियल स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जनवरी की शुरुआत से भारत में निरंतर बिक्री खत्म हो गई है, लेकिन वे फिर से हाई लेवल पर बिक सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफपीआई ने नेट 7,666 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook