महंगाई की मार, सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी, 14 महीनों में 75 फीसदी बढ़े CN के दाम

0
703
CNG Price Hike Again

आज समाज डिजिटल, CNG Price Hike Again :दिल्ली में आज फिर से सीएनजी के दाम बढ़े हैं। आज सुबह CNG के दामों में 95 पैसे प्रति किलो की बढ़ाेतरी हुई है। दिल्ली में अभी तक CNG के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो के लिए चुकाने पड़ते, जबकि अब 79.56 रूपये प्रति किलो चुकाने होंगे। (CNG Price in Delhi) नई कीमत शनिवार सुबह छह बजे से लागू होंगी।

दिवाली से पहले भी बढ़े थे 3 रुपए प्रति किलो 

बता दें कि इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी। दिवाली से पहले भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए थे। PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे।

वहीं अब फिर से सीएनजी के दाम के बढ़ने से आम लोगों की जेब हल्की होगी। यात्री किराया बढ़ सकता है और ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं। वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा। यानी कि महंगाई हर तरफ से बढ़ सकती है। (CNG Price Hike in Delhi)

एक साल में 70 फीसदी बढ़े दाम

CNG Price in Delhi

कि देश में पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। लेकिन सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। डीजल और सीएनजी की कीमतों में कम अंतर के कारण अब लोग सीएनजी गाड़ियों के बजाय डीजल की गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं।

वहीं रेटिंग एजेंसी इंक्रा ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया है कि पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों (CNG Price) में करीब 70 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में वित्त वर्ष 2022-23 में कमर्शियल गाड़ियों में सीएनजी के इस्तेमाल को घटाकर 9 से 10 फीसदी कर दिया है जबकि पहले ये अनुपात 16 फीसदी हुआ करता था।

सरकार तय करती है उत्पादित गैस के दाम (Business News)

बता दें कि भारत में उत्पादित गैस की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी दोनों केंद्र सरकार तय करती है, इसके किसी प्राइवेट कंपनी का हाथ नहीं होता है। सरकार एक साल में दो बार कीमतों में बदलाव करती है। पहला बदलाव 31 मार्च को होता है जबकि दूसरा बदलाव 30 सितंबर को किया जाता है। दामों में पहली बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच होती है जबकि दूसरी 1 अक्टूबर से 30 मार्च के बीच लागू होती है।

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानकार झूम उठेंगे आप

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook