भाजपा सरकार के शासन में अर्थव्यवस्था का हुआ सत्यनाश : कांग्रेस विधायक शैली चौधरी

0
521
MLA Shelly Choudhary
MLA Shelly Choudhary
नवीन मित्तल, शहजादपुर:
हल्का विधायक शैली चौधरी ने हल्के के गांवो भूड़ माजरी व हड़बोंन का दौरा कर लोगो को सम्बोधित किया। विधायक ने केंद्र व प्रदेश की  भाजपा सरकारों को कोसते हुए कहा कि इनके शासन में  नोटबन्दी करके व जीएसटी थोप कर पहले तो व्यापारी भाइयों की कमर तोड़ दी और अर्थव्यवस्था का सत्यानाश कर दिया फिर तीन कृषि व किसान विरोधी कानून बना कर देश के अन्नदाता के हितों पर कुठाराघात किया आज धरतीपुत्र किसान लगभग 9 माह से सड़कों पर है लेकिन सरकार पूंजीवादी व्यवस्था को पोषित करते हुए किसानो की बात सुनने को तैयार ही नही है। विधायक ने कहा कि 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष नौकरियां देने का वायदा करके सता में आई भाजपा ने नई नौकरियां देने की बजाए छीनने का कार्य किया है कांग्रेस विधायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर विफलता का  आरोप लगाते हुए कहा कि इनके राज में 2 दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है जो कि इशारा करता है कि सरकार की बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां देना मात्र   एक ढकोसला ही है वास्तविकता तो यह है कि नौकरी के लिए होनी वाली परीक्षा के पर्चे भारी राशि लेकर लीक हो रहे है चाहे व क्लर्क हो ग्राम सचिव के हो या हाल ही में पुलिस भर्ती के पेपर का लीक होना हों विधायक ने कहा कि अब तक प्रदेश के गृह मंत्री ने भी पर्चा लीक प्रकरण पर सवाल उठाते हुए सीबीआई  जांच की मांग कर डाली है लेकिन सरकार जांच कराने वाली नही है क्योंकि इससे कइयों के चेहरों से नकाब उतरेगा। शैली ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई पर भी सरकार को घेरा।