Economic tsunami is coming in the country, government’s one way traffic in parliament: देश में आने वाली है आर्थिक सुनामी, संसद में सरकार का वन वे ट्रैफिक

0
283

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल पूछने नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने मीडिया के सामने सवाल उठाए और कहा कि ‘देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक है।’ गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में लोन का मुद्दा उठाया था और सरकार से टॉप-50 डिफॉल्टर्स के नाम बताने को कहा था। जबकि इसका जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने सरकार की ओर से कहा था कि इसका डाटा वेबसाइट पर डिफॉल्टर्स के नाम दिए गए हैं। संसद में सवाल पूछने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का दुख हुआ कि स्पीकर ने मुझे पूरक सवाल पूछने नहीं दिया, जोकि मेरा सांसद के रूप में अधिकार है।’राहुल गांधी को जवाब राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया। उन्होंने कहा कि 2010 से 2014 तक ग्रोस एडवांस दिए गए थे। हमारी सरकार ने इसे कम किया है। ’50 डिफॉल्टर्स की लिस्ट वेबसाइट पर है और 25 लाख से ज्यादा वाले डिफॉल्टरों के नाम वेबसाइट पर डाले जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि ये अपना पाप दूसरों के सिर पर डालना चाहते हैं। सभी डिफॉल्टरों के नाम पढ़कर सुनाने को तैयार हूं और सदन के पटल पर रखने को तैयार हूं। ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में लोग पैसा लेकर विदेश भाग गए। हमारी सरकार ने चार लाख 31 हजार करोड़ वसूले है। फूजिटिव इकोनॉमी बिल हमारी सरकार लेकर आई, लेकिन एक वरिष्ठ सदस्य द्वारा पूरे बैंकिंग सिस्टम पर सवाल उठाना बताता है कि वह कितने संजीदा हैं।