Economic Reforms: पीएम मोदी आज आर्थिक सुधारों पर देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा

0
190
Economic Reforms पीएम मोदी आज आर्थिक सुधारों पर देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा
Economic Reforms : पीएम मोदी आज आर्थिक सुधारों पर देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से करेंगे चर्चा

PM Modi Today to Discuss on Economic Reforms, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट से पहले आज आर्थिक सुधारों पर देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ बातचीत करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य रूप से आम बजट के प्रावधानों के जरिए विकसित भारत का रोडमैप तैयार करने, निवेश हासिल करने के लिए आर्थिक सुधार की गत बढ़ाने और मध्यम व निम्न वर्ग को राहत प्रदान करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

आर्थिक सुधार तेज होने से ¸बढ़ेंगे रोजगार

बैठक में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, नीति अयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्य सदस्य शामिल होंगे। पीएम मोदी विशेषज्ञों से यह जानना चाहेंगे कि किस क्षेत्र में किस स्तर पर सुधार की आवश्यकता है। सरकार की योजना अधिक से अधिक निवेश हासिल करने के लिए आर्थिक सुधारों की रफ्तार तेज करने की है ताकि रोजगार के अवसर बढ़ेंं। बीते सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार तीसरे कार्यकाल में सुधारों को तेज गति देगी।

भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य

केंद्र की मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। आम बजट के जरिए सरकार की इच्छा विकसित भारत का रोडमैप तैयार करने की है। इसके लिए विशेषकर इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विशेष प्रयास की जरूरत है। बैठक में पीएम विकसित भारत के रोडमैप पर भी विशेषज्ञों के सुझाव जानेंगे।

मध्य व निम्न मध्य वर्ग को राहत देने पर फोकस

राजनीतिक दृष्टि से सरकार की मुख्य चिंता गरीब, मध्य और निम्न मध्यवर्ग है। अर्थशास्त्रियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी इनके लिए राहत की मांग कर रहे हैं। सरकार की योजना आयकर, होम लोन मामले में मध्य व निम्न मध्य वर्ग को राहत देने की है। गरीब वर्ग के सशक्तिकरण के लिए नई योजना शुरू करने की भी योजना है। ऐसे में इस बैठक में इन वर्गों के लिए राहत पर भी पीएम विशेषज्ञों की राय से रूबरू होंगे।

निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी। इस बार आम बजट में उद्योग के साथ मध्य और निम्न मध्यवर्ग को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है।