Economic Affairs Secretary Ajay Seth: कई वैश्विक मुद्दों पर आम सहमति बनाने में भारत की सराहना

0
119
Economic Affairs Secretary Ajay Seth
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ।

Aaj Samaj (आज समाज), Economic Affairs Secretary Ajay Seth, वाशिंगटन: पिछले वर्ष सितंबर में जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत द्वारा निभाई गई भूमिका की बड़े पैमाने पर सराहना हो रही है। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 9 व 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए आम सहमति से 37 पेज का घोषणा पत्र अपनाया गया। इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के मकसद से सम्मेलन के दौरान कई कदम उठाए गए।

जी-20 शिखर सम्मेलन की व्यापक तारीफ

अजय सेठ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के दौरान कई प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर आम सहमति बनाने में भारत की अध्यक्षता में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की व्यापक तारीफ हो रही है। बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के कारण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं। उनके स्थान पर इस बार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कर रहे हैं।

चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद अर्थव्यवस्था ने मजबूत वृद्धि दर्ज की

अजय सेठ ने विश्व बैंक समिति को यह भी बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक हालात के बावजूद निरंतर खपत तथा निवेश के मामले में पिछले साल मजबूत वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान जिसे दूसरे अग्रिम अनुमान में 7.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है। अजय सेठ ने बताया कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत की निरंतर वृद्धि के अनुरूप भारतीय पूंजी बाजार वित्त वर्ष 2023-24 में उभरते बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक बना हुआ है।

तनाव के दौर में निरंतर प्रगति कर रहा भारत

प्रमुख उद्योग मंडल सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा है कि भारत ऐसे वक्त में प्रगति कर रहा है, जब दुनिया तनाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में कहा, मौजूदा वक्त काफी दिलचस्प है, क्योंकि यह भारत का वक्त है। देश में कई नीतिगत हस्तक्षेप किए गए हैं और वैश्विक कारक हमें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भारत में बहुत सारे अवसर हैं और यहां प्रतिभा का बड़ा भंडार है। जहां तक आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल परिवर्तन का सवाल है, दुनिया हमारी ओर देख रही है हम निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था और उद्योग के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.