EC Strict On Atam Nagar Clash सिमरजीत बैंस व कड़वल के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगी वीडियो सर्विसलांस टीमें

0
1478
EC Strict On Atam Nagar Clash

EC Strict On Atam Nagar Clash, सिमरजीत बैंस व कड़वल के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगी वीडियो सर्विसलांस टीमें

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:

Punjab Election 2022: लुधियाना के आतम नगर (Atam Nagar) में हुई झड़प के बाद चुनाव आयोग सख्त हो गया है। सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प (Violent Clash) के बाद मंगलवार को पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस (Simarjit Singh Bains) को पुलिस ने कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर से गिरफ्तार किया था और देर रात पुलिस ने चुनाव आयोग (Election Commission) के हस्तक्षेप के बाद बैंस को रिहा कर दिया था।

बैंस और कमलजीत सिंह कड़वल के बीच कई बार हाे चुकी है झड़पें

Simarjit Singh Bains

वहीं लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस (Simarjit Singh Bains) व कांग्रेस के उम्मीदवार कमलजीत सिंह कड़वल (Kamaljit Singh Kadwal) के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) ने इन दोनों उम्मीदवारों के साथ 24 घंटे पुलिस पार्टी व वीडियो सर्विलांस टीमें (Video Surveillance Teams) रखने का आदेश दिया है। आत्म नगर हलके की रिटर्निंग अफसर पूनमदीप कौर (Returning Officer Poonamdeep Kaur) ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं।

Kamaljit Singh Kadwal

बता दें कि आत्म नगर हलका पहले से ही प्रशासन अति संवेदनशील घोषित कर चुका है। वहीं आत्म नगर (Atam Nagar) विधानसभा में हुई झड़प के बाद चुनाव आयोग ने सब इंस्पेक्टर लाभ सिंह (Sub Inspector Labh Singh) को लाइन हाजिर कर उसकी जांच शुरू कर दी है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू (Dr. S. Karuna Raju) ने मंगलवार को इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह (Inspector Kulwant Singh) (नंबर 51/पीआर) को लुधियाना जिले के शिमलापुरी थाने का एसएचओ नियुक्त कर दिया।

Read Also: Army Most Dangerous Operation, 43 घंटे से खड़ी खाई में फंसे युवक को जिंदा निकाला

Read Also : 10 Year Old Child Raped in Kanpur, सिगरेट से जलाया चेहरा- कील से निकाली आंख और…

Connect With Us:-  Twitter Facebook