Aaj Samaj (आज समाज), East Medinipur News, कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार वारदात पूर्वी मेदिनीपुर जिले में आज अलसुबह की है। एनआईए की टीम तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची थी।
तड़के करीब 5.30 की वारदात
शुरुआती सूचना के अनुसार तड़के करीब 5.30 बजे एनआईए के अधिकारी जब मौके से दो आरोपियों को पकड़कर साथ ले जाने लगे, तब वहां मौजूद लगभग 150 की संख्या में ग्रामीणों ने कथित आरोपियों को छोड़ने की मांग को लेकर एएनआईए अफसरों की कार को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर भी बरसाए। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में एनआईए के दो अधिकारियों को मामूली चोट आई हैं। एनआईए की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल को भी ले साथ गई थी। उनकी मदद से टीम गिरफ्त में लिए गए आरोपियों को लेकर कोलकाता रवाना हो गई।
विस्फोट में ढह गया था छप्परपोश घर, 3 मौतें हुई थी
बता दें कि पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में तीन दिसंबर, 2022 को हुए विस्फोट में छप्परपोश घर ढह गया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। एनआईए ने इस धमाके के सिलसिले में पूछताछ के लिए पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस के 8 नेताओं को तलब कर अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था, क्योंकि वे पहले के समन में शामिल नहीं हुए थे। पहले उन्हें 28 मार्च को यहां के पास न्यू टाउन स्थित एनआईए कार्यालय का दौरा करने का निर्देश दिया गया था।
ईडी के अधिकारियों संदेशखाली में हुआ था हमला
गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम जब संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापा मारने गई थी, तब वहां उन पर भी शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया गया था। शाहजहां राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक के करीबी बताए जाते हैं, जो करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। ईडी टीम के साथ गए केंद्रीय बल के जवानों पर भी हमला किया गया था जिसमें ईडी के 3 अधिकारी जख्मी हो गए थे।
यह भी पढ़ें:
- Bird Flu: दुनिया पर मंडराया कोविड से भी 100 गुना अधिक घातक बर्ड फ्लू खतरा
- Weather 6 April 2024: देश के कई इलाकें में तापामन 40 पार, बिहार के बक्सर में 42.2 डिग्री पहुंचा पारा
- FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज
Connect With Us : Twitter Facebook