Breaking News….शिमला में 2:30 बजे भूकंप के झटके, डर गए लोग

0
452
Earth quake in shimla
Earth quake in shimla

आज समाज डिजिटल, शिमला:
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों से डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने अपने रिश्ते और नातेदारों को इसकी सूचना दी और सावधान रहने की हिदायत भी दी।

भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज

रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। भूकंप का मुख्य केंद्र 5 किमी गहराई में रहा। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील है और इसे जोन चार और पांच में रखा गया है।

भूकंप अधिकारियों की नजर में

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि लगातार भूकंप के झटके आने से बड़े झटकों की संभावना कम हो जाती हैं। इससे फायदा ही होता है। इसके कारण किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भूकंप आनेका यह है कारण

पूरी धरती 12 टेक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। ये प्लेटें 30 से 50 किलोमीटर तक नीचे हैं। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेटें इसी लावे पर तैर रही हैं। ये प्लेटें बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। हर साल चार-पांच मिलीमीटर अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कई बार ये आपस में टकरा भी जाती हैं और इनके टकराने से ऊर्जा निकलती है जिसे भूकंप कहते हैं। भूकंप का केंद्र वह स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें : आप प्रभारी पहुंचे पूर्व जिला प्रमुख के निवास, अटकलों को विराम

ये भी पढ़ें : फर्जी निकली 15 लाख की लूट, आभूषण व्यापारी समेत छह गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : डेयरियां शिफ्ट नहीं होने पर प्रति पशु 300 से 5100 रुपये जुर्माना

ये भी पढ़ें : फैक्ट्रियों पर केंद्र की टीमों की रेड, विरोध में श्रमिक

Connect With Us: Twitter Facebook