Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में आया भूकंप का झटका

आज समाज डिजिटल, शिमला।

Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla : प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार सुबह भूकंप का हलका झटका आया है। भूकंप का केंद्र शिमला जिले का रामपुर का सेरी मझाली क्षेत्र रहा है। भूकंप का झटका आने पर लोग एकदम से सहम गए और बचाव के लिए घरों से बाहर निकल गए। (Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla) भूकंप का झटका शिमला जिले के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। इसके अलावा किन्नौर जिले के कुछ इलाकों में तथा कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र में भी यह महसूस किया गया।

इसकी तीव्रता 4 मापी गई

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 9.58 बजे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में भूकंप का झटका आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है।(Earthquake Tremors in Rampur Area In Shimla)  यह जमीन से 7 किमी. नीचे बताया जा रहा है। भूकंप का झटका आने पर क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल गए। इस झटके से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Also Read : : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना