Earthquake tremors in North India, people came out of homes: उत्तर भारत में भूकंप के झटके, लोग घरों के बाहर निकले

0
302

अंबाला। उत्तर भारत मेंभूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई। इस भूकंप का सेंटर कजाकिस्तान में बताया जा रहा है। हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली एनसीआर में भूकंप केतेज झटके महसूस किए गए। जयपुर, अंबाला चंडीगढ़और मोहाली मेंभूकंप की तीव्रता महसूस की गई। घरों में टंगे झूमर पंखे और दीवारे हिलने लगे। घरों में जो लोग सो रहे थे उनके या सोने के तैयारी में थे उन्हें भी अपना बेड हिलता हुआ नजर आया। जमीन के अस्सी किलोमीटर भीतर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह की जानमाल की हानि की खबर नहीं आई।