नई दिल्ली। उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में भी शुक्रवार की शाम लगभग सवा पांच बजे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके के बाद गुरुग्राम में बहुमंजिला इमारतों से लोग बाहर निकल आए। भूकंपा आने पर कई इमारतों में अलार्म बजा जिससे लोग आफिसों से बाहर निकल आए। ये झटके तकरीबन 50 सेकेंड तक महसूस किए गए। पीटीआई के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था। हिंदूकुश में भूकंप की तीव्रता 6.8 थी।