Earthquake tremors in Gujarat, intensity at reactor scale 4.4: गुजरात में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4

0
365

अहमदाबाद। देश मे ंइस समय कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है जिससे ज्यादातर लोग घरों में है। लोगों को एक ओर तो कोरोना का डर है तो वहीं दूसरी ओर उन्हेंलगातार भूकंप डरा रहा है। इन दिनों देश के कई हिस्सों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूगर्भ केन्द्र ने बताया कि पिछले 24 घंटे के गुजरात में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात में शनिवार को रात में और सोमवार की दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके कारण लोग अपने घरों से निकलकर बाहर खड़े हो गए। धरती हिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सोवार की दोपहर मे लगभग 12 बजकर 57 मिनट पर दक्षिणी गुजरात के राजकोट में भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। भूगर्भ गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए बनी सरकार के नोडल एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार, गुजरात में आए इस भूकंप का केन्द्र राजकोट से 85 किलोमीटर उत्तर पश्चिम था। बता दें कि शनिवार को गुजरात के राजकोट मेंरात 5.5 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों से कुछ जगहों पर छत का हिस्सा टूट गया तो कहीं सड़कों पर गाड़ियां हिलती दिखार्इं दीं। भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में कच्छ जिले के भचाऊ में बताया गया था। राजकोट, जामनगर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ के अलावा अहमदाबाद समेत अन्य स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए।