Earthquake shocks felt in Bali, damage to houses and temples: बाली में महसूस हुए भूकंप के झटके, मकानों और मंदिरों को नुकसान

0
329
 देंपसार। इंडोनेशिया के बाली, लोम्बोक और पूर्वी जावा में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे कई जगह मकानों और मंदिरों को नुकसान पहुंचने की सूचना है। जियोफिजिक्स एजेंसी का कहना है कि भूकंप से सुनामी आने की कोई आशंका नहीं है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी। इसका केन्द्र बाली में 91 किलोमीटर की गहराई में था। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की हैं जिनमें बाली में हिन्दू मंदिर और पूर्वी जावा में मकानों को हुआ नुकसान दिख रहा है।