Earthquake: मणिपुर के उखरूल में 3.6 तीव्रता का भूकंप

0
138
Earthquake: मणिपुर के उखरूल में 3.6 तीव्रता का भूकंप
Earthquake: मणिपुर के उखरूल में 3.6 तीव्रता का भूकंप

Earthquake In Manipur, (आज समाज), इंफाल:पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के उखरूल में आज भूकंप के झटके महससू किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉली के अनुसार सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर भूकंप आया और इसका केंद्र उखरूल में 30 किलोमीटर की गहराई पर था।

यह भी पढ़ें :  UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 10 मजदूरों की मौत

1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है भूकंप

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से की जाती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर इसके केंद्र से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का पता लगता है।

ऐसी स्थिति में हिलती है धरती

धरती के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो हमेशा घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेटें अधिक टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेटें टूटने लगती हैं और नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं। ऐसी स्थिति में डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें किस जगह को कहते हैं एपीसेंटर

भूकंप का केंद्र यानी एपीसेंटर उस स्थान को कहते हैं जिसके बिलकुल नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। उस स्थान पर भूकंप का कंपन अधिक होता है। कंपन की आवृत्ति जैसे-जैसे दूर होती जाती है, इसका प्रभाव घटता जाता है। फिर भी अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Crime: पुणे में कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप, दोस्त के साथ घूमने गई थी