Earthquake In Baramulla, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह दो बार भूकंप आया। बालामूला, पूंछ और श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बारामुला में तड़के जोरदार भूकंप आया। सीसमोलॉजी सेंटर के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई।

झटके इतने जोरदार थे कि लोगों की नींद खुल गई और वे घरों से बाहर से बाहर निकल आए।  पहला भूकंप, दूसरे वाले से अधिक जोरदार था। दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 थी।  पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।  अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानिए कैसे आते हैं भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटेें हैं, जो निरंतर घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेटें ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेटों के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेटेें टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

कैसे तय होता है एपीसेंटर

भूकंप का केंद्र यानी एपीसेंटर उस जगह को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। उस जगह पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति जैसे-जैसे दूर होती जाती है, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किलोमटर के दायरे में झटका तेज होता है।

भूकंप के झटके की भयावहता

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र से मापा जाता है। भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है।