Aaj Samaj (आज समाज), Earthquake News, नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर और पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जयपुर में आज तड़के 4 बजे से साढ़े चार बजे के बीच भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.4 और 4.4 मापी गई। 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच तीन झटके महसूस किए गए। मणिपुर में भी बीती रात 3.5 तीव्रता का भूकंप आया और एनसीएस के मुताबिक इसका केंद्र राज्य के उखरुल में था।
विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी
जयपुर में आया भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी। दहशत के चलते लोग घरों से बाहर आ गए। कुछ लड़कों ने गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार 16 मिनट के अंतराल में तीन झटकों के दौरान भूकंप की तीव्रता 3.4 और 4.4 के बीच मापी गई। पहला झटका सुबह 4.09 बजे, दूसरा 4.23 बजे और तीसरा झटका 4.25 बजे पर आया। फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सभी की सेफ्टी की उम्मीद जताई
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझ किए गए वीडियो में भूकंप के कारण कार हिलती दिख रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी।
इतनी गहराई में था केंद्र : एनसीएस
एनसीएस के मुताबिक चार बजकर 25 मिनट पर आए 3.4 की तीव्रता के भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस ने ट्वीट किया कि इससे पहले 3.1 तीव्रता का भूकंप सुबह 4.22 बजे आया, जिसका केंद्र पांच किमी की गहराई में था। पहला भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।
यह भी पढ़ें :
- Action On Abdul Qadir For Urinate: वंदे भारत का वॉशरूम यूज करने पर 1000 रुपए जुर्माना
- Delhi Ordinance: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ को सौंपा दिल्ली अध्यादेश का मामला
Connect With Us: Twitter Facebook