Earthquake News: सिक्किम में आज तड़के आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

0
97
Earthquake News सिक्किम में आज तड़के आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake News : सिक्किम में आज तड़के आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake In Sikkim, (आज समाज) नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के सिक्किम में आज अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 6 बजकर 57 मिनट आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई और इसका केंद्र सोरेंग में था। फिलहाल, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चश्मदीदों के अनुसार भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि घर की चीजें पंखे आदि तेज हिलने लगे और यह देखते ही लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली।

पिछले कल जापान में आया था जोरदार भूकंप

बता दें कि पिछले कल को भूकंप के जोरदार झटकों से जापान हिल गया था। इस देश के दक्षिणी तट पर गुरुवार को भूकंप आया था जिससे तीन लोग घायल हो गए। भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी। स्थानीय निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया गया था।

जापान में आए जलजले की तीव्रता 7.1

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किमी (18.6 मील) की गहराई पर था। भूकंप के सबसे जबरदस्त झटके क्यूशू द्वीप के मियाजाकी प्रांत के निचिनान शहर और आसपास महसूस किए गए। इससे दो दिन पहले नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।