Major Earthquake Hits Russia, (आज समाज), मॉस्को: रूस में 7.0 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है। देश के पूर्वी तट पर आज सुबह आया यह भूकंप इतना तेज था कि इससे रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। रूस की सरकारी मीडिया तास की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी के पास लिए गए वीडियो में वहां समुद्र तल से 8 किमी (5 मील) ऊपर तक राख का गुबार उठता देखा गया। वहीं इसके बाद ज्वालामुखी से लाल गर्म लावा बहता भी दिखा।
किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। तास की ओर से बताया गया कि इस भूकंप और उसके बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 55 मील दूर था केंद्र
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर था और इसकी गहराई लगभग 30 मील थी। तास का कहना है कि इस भूकंप के किसी इमारतों को होने वाले संभावित नुकसान की जांच की जा रही है। सोशल फैसिलिटीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि इसके साथ ही उसने बताया कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।