Earthquake: तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन तक असर

0
466
Earthquake In Tajikistan
तजाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, चीन तक असर

आज समाज डिजिटल, दुशांबे,(Earthquake In Tajikistan): तजाकिस्तान में आज तेज भूकंप आया है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार सुबह 5.37 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। तुर्किये के बाद  किसी देश में यह सबसे बड़ा भूकंप है, जिसके झटके चीन तक महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है।

इस जगह था केंद्र, चीन सीमा पर तीव्रता 7.3 मापी गई

चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र चीन और तजाकिस्तान बॉर्डर के साथ सीमा से करीब 82 किमी दूर था। झिंजियांग क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में जोरदार झटके महसूस किए गए। चीन के शिनजियांग क्षेत्र और ताजिकिस्तान की सीमा के पास लगभग भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है।

यूएसजीएस के अनुसार भूस्खलन की आशंका

यूएसजीएस का अनुमान है कि भूकंप से भूस्खलन भी हुआ है। हालांकि इस भूस्खलन से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं। हाल ही में तुर्किये और सीरिया में भी भयानक भूकंप आया था। इससे हजारों इमारतें धराशायी हो गईं थी और मलबे में फंसकर 46000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई हजार लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। मृतक संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

भारत ने तुर्किये में 100 से अधिक सैनिक भेजे थे

तुर्किये में भूकंप के बाद हुई तबाही को देखते हुए भारत सरकार ने भी मदद की है। भारत सरकार ने एनडीआरएफ की 100 से अधिक सैनिकों की टीम को वहां भेजा था। इसी के साथ कई टन सामान भी तुर्किये और सीरिया में भेजा गया था।

ये भी पढ़ें :  NGRI: हिमालय क्षेत्र में बड़ी तीव्रता के भूकंप की आशंका, भारी तबाही ला सकता है जलजला

Connect With Us: Twitter Facebook