महाराष्ट्र के पालघर में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी तीव्रता

0
385
Earthquake in Maharashtra Palghar

आज समाज डिजिटल, Earthquake in Maharashtra Palghar : एक बार फिर से देश के साउथ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज सुबह महाराष्ट्र के पालघर जिले में भूकंप आया। बताया गया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। इसका केंद्र दहानू से 24 किलोमीटर पूर्व में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

वहीं जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके गुरुवार सुबह 4 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। नवंबर 2018 से पालघर के दहानू तालुका में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। बता दें कि नवंबर 2018 से पालघर के दहानू तालुका में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप आने पर बरते ये सावधानियां

अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें। अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं। अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं। अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं। अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में फिर घटी दिल दहलाने वाली घटना, नशेड़ी युवक ने पूरे परिवार को मार डाला

ये भी पढ़ें : आलिया भट्‌ट की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई, पहले भी इन सेलेब्स की हो चुकी है सी सेक्शन डिलीवरी

ये भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Photos : दिशा पाटनी ने शेयर की ऐसी फोटोज, सर्दी में होगा गर्मी का अहसास

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook