जबलपुर समेत इन 4 जिलों में आया भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं

0
594
Earthquake in Jabalpur

आज समाज डिजिटल, Earthquake in Jabalpur : मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत 4 जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप सुबह लगभग 8.47 बजे आया। भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर था। यह भूस्थानिक केंद्र 22.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 81.11 डिग्री पूर्व देशांतर डिंडोरी में 4.3 तीव्रता का मध्यम भूकंप महसूस किया गया। इसका हाइपो सेंटर 10 किलोमीटर गहराई पर रहा। इसके प्रभाव में डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले भी आए हैं। भूकंप के झटकों की सूचना के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया। हालांकि कहीं भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3

जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। कुछ लोग सुबह आॅफिस जा रहे थे तो कहीं स्कूलों में बच्चे सुबह की प्रार्थना कर रहे थे। तभी अचानक से धरती झूला झूलने लगी और सभी अपने आप को सेफ करने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में रऊफऋ को अलर्ट कर दिया गया है।

भूकंप के लिए संवेदनशील इलाका है जबलपुर

जानना जरूरी है कि मध्य प्रदेश का जबलपुर जिला भूकंप को लेकर संवेदनशील जोन में गिना जाता है। यहां अक्सर भूकंप के झटके लगते हैं। इससे पहले 21 जून 2022 को भी लगभग 3.4 की तीव्रता से भूकंप रिकॉर्ड किया गया था। वहीं 1997 में 22 मई को 6.2 रिक्टर स्केल की तीव्रता से भूकंप आया था। तब यहां काफी जानमाल का नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : कल 1 नवम्बर से हो रहे ये बड़े बदलाव, पछताने से पहले जान लीजिए

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.