ईरान में 5.9 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई घरों को पहुंचा नुकसान, 7 की मौत, 440 घायल

0
293
Earthquake In Iran

आज समाज डिजिटल, Earthquake In Iran : तुर्की-ईरान सीमा पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है। ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में यह भूकंप आया था। भूकंप की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 440 घायल बताए जा रहे हैं।

भूकंप के झटके बहुत तेज थे और ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में कई इलाकों में महसूस किए गए। इसके बाद से सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया पर भूकंप के कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा रहा है कि भूकम्प के कारण काफी सारी बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है और कई घरों में दरारें आ गई है।

भूकंप आने का कारण (Earthquake In Iran)

भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।

सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

ये भी पढ़ें : यू-टर्न के दौरान खाई में गिरी बस में लगी आग, 39 लोगों की मौत, शवों की पहचान भी नहीं हो पाई

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सेना ने किया उत्तरी सोमालिया में हमला, आईएसआईएस सरगना बिलाल समेत 10 आतंकवादियों की मौत

ये भी पढ़ें : यूक्रेन को मिलेगा लेपर्ड 2 टैंक्स, जर्मनी ने दी मंजूरी, पौलेंड करेगा डिलीवरी, अब किस मुकाम पर पहुंचेगी रूस और यूक्रेन की लड़ाई

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में भारी बारिश से मची तबाही, 2 की मौत, आपात स्थिति की घोषणा

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मंत्री का कबूलनामा, देश कर रहा गेंहू की बड़ी कमी का सामना

Connect With Us: Twitter Facebook