Earthquake caused havoc in Iran: भूकंप से ईरान में मची तबाही

0
342

नई दिल्ली। ईरान में रविवार को आए भूकंप में बहुत नुकसान हुआ है। भूंकप की तीव्रता 5.7 नापी गई है। भूंकप ईरान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत वेस्ट अजरबैजान के कोटूर क्षेत्र में आया। यह भूकंप स्थानीय समय अनुसार रविवार शाम 7.30 बजे आया। इससे पहले रविवार को ही इसी क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का एक और भूकंप आया था, जिसमें लगभग 100 लोग घायल हो गए थे और दर्जनों गांव क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप आने से प्रभावित क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है।
वेस्ट अजरबैजान प्रांत के गवर्नर ने आईआरआईबी टीवी को बताया कि पहाड़ों के बीच होने के कारण क्षेत्र बहुत दुर्गम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि बचाव दलों को प्रभावित क्षेत्र के लिए भेज दिया गया है।