Earthquake In अफगानिस्तान, (आज समाज), काबुल: अफ़गानिस्तान में आज सुबह 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भारतीय समयानुसार (आईएसटी) तड़के चार बजकर 43 मिनट पर भूकंप अक्षांश 35.83 एन, देशांतर 70.60 ई पर आया। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह जानकारी साझा की। रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र 75 किलोमीटर की गहराई पर हिंदू कुश में था।
ये भी पढ़ें : Myanmar Earthquake Victims: भारत और उसके नेतृत्व पर कृपा बरसाए भगवान
अफ़गानिस्तान आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफ़गानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है। UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमज़ोर समुदायों को नुकसान पहुँचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने के लिए बहुत कम लचीलापन है।
ये भी पढ़ें :Earthquake: मेघालय में 5 किलोमीटर की गहराई पर आया 4 तीव्रता का भूकंप
अफ़गानिस्तान में शक्तिशाली भूकंपों का इतिहास
रेड क्रॉस के अनुसार, अफ़गानिस्तान में शक्तिशाली भूकंपों का इतिहास रहा है और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है जहां हर साल भूकंप आते हैं। अफ़गानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फॉल्ट लाइन सीधे हेरात से होकर भी गुजरती है। इससे पहले बीते कल नेपाल में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 25 किमी की गहराई पर था।
ये भी पढ़ें : Earthquake Today Updates: म्यांमार और थाईलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि, हजारों घायल