Earthquake: पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक कांपी धरती

0
329
Earthquake पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक कांपी धरती
Earthquake : पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर तक कांपी धरती

Earthquake News, (आज समाज), इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आज तेज भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दोपहर 12.58 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 33 किमी की गहराई पर था। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक फिलहाल, इस भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जानें भूकंप आने पर क्या करें, क्या न करें

  • भूकंप आने पर बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास न खड़े हों।
  • अगर भूकंप के तेज झटके महसूस होें तो आप घर में मजबूत फर्नीचर अथवा टेबल के नीचे बैठ जाएं। सिर पर हाथों को रख लें। हल्के झटके हों तो घर के फर्श पर ही बैठ जाएं।
  • भूकंप आने पर लिफ्ट का यूज न करें।
  • यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो भूकंप आने पर घर में ही रहें। भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे आ जाएं।
  • घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें।
  • भूकंप आने पर किसी बड़े साइज की चीज अथवा इमारतों से दूर रहें।
  • ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी रोककर उसी में बैठे रहें। वाहन किसी खुली जगह पर खड़ा कर दें।
  • भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों व दरवाजों को ना खोलें। कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं और इसका पता नहीं चलता है।
  • घर के किसी भी बिजली के सामान को न चलाएं। स्विच बोर्ड को आॅन-आॅफ ना करते रहें।
  • भूलकर भी घर के दरवाजों या खिड़की के पास न खड़े हों। खासकर शीशे की खिड़कियां व दरवाजों से दूर रहें। इनके टूटने का खतरा रहता है।

इस वजह से आता है भूकंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और वह नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।