आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Earthquake 22 March 2023 Update):  भारत में इस महीने मंगलवार रात को आया भूकंप छठा था। इससे पहले 12 मार्च को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र मणिपुर के वांगजिंग से 76 किलोमीटर था। आठ मार्च को 4.0 तीव्रता का भूकंप और इसका केंद्र पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में 10 किलोमीटर की गहराई में था। सात मार्च को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 10 किलोमीटर की गहराई में था। तीन मार्च को 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जिसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश 10 किमी गहराई में था। दो मार्च को भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र नेपाल के पूर्वी क्षेत्र लोबुज्या में 10 किमी गहराई में था।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में 13 लोगों की मौत

छठवीं बार 21 मार्च को आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दूर हिंदू कुश इलाके में था। अफगानिस्तान और भारत के अलावा भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर व जम्मू-कश्मीर और पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए और दहशत के चलते लोग घरों से बाहर आ गए।

दोनों देशों में भूकंप से 100 से ज्यादा लोग घायल

दिल्ली-एनसीआर व आसपास मंगलवार रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हुआ है। दोनों देशों में 13 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से पाकिस्तान में 9 लोगों की जान गई है, जबकि अफगानिस्तान में भूकंप से चार लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दोनों देशों में भूकंप से 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में इमारतें हिलीं, जम्मू में मोबाइल सेवा बाधित

भारत में आए भूकंप के झटके के बाद लोग दहशत में दिखे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई शहरों में इमारतें हिलने लगी थीं। डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण जम्मू के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा बाधित भी हुई।

ये भी पढ़ें :  PM Modi के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर 6 गिरफ्तार, 100 FIR