आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Earth Day Celebrations at Dr MKK Arya Model School: डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है। जिसे दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है, ताकि हम आकाश को नीला और धरती को हरा रख सकें। जनसंख्या के लगातार बढ़ने से हमारी धरती दूषित होती जा रही है, इसको प्रदूषण रहित बनाने के लिए हम पृथ्वी दिवस मनाते हैं। इस अवसर को सार्थक और महत्वपूर्ण बनाने के लिए कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लिया। Earth Day Celebrations at Dr MKK Arya Model School
पेड़ का चित्र लगाकर उसके महत्व के बारे में बताया
कक्षा नर्सरी में “पर्यावरण के अनुकूल बने” विषय पर सभी बच्चों को पेड़ का चित्र लगाकर उसके महत्व के बारे में बताया। सभी कक्षाओं में बच्चों ने पोस्टर निर्माण और स्लोगन लेखन के द्वारा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने स्लोगन लेखन को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। “पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान”। “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ”। अंत में विद्यालय के निदेशक महोदय रोशन लाल सैनी, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और प्रधानाचार्या मीरा मारवाह ने भी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे क्रियाकलापों को करने से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आती है। Earth Day Celebrations at Dr MKK Arya Model School
Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday