Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया थिमैटिक फंड Motilal Oswal Manufacturing Fund लॉन्च किया है. यह NFO 19 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक उपलब्ध रहेगा. यह ओपन एंडेड स्कीम है. इस स्कीम का मकसद मुख्य रूप से मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटी से जुड़ी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है.
₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि मोतीलाल ओसवाल मैन्युफैक्चरिंग फंड में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स है. फंड मैन्यूफैक्चरिंग पोर्टफोलियो (करीब 35 स्टॉक्स तक) में निवेश पर फोकस होगा.
कौन कर सकता है निवेश
फंड हाउस का कहना है, यह फंड मुख्य रूप से उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ और एक अद्वितीय हाई-कन्वेन्शन फोक्स्ड मैन्यूफैक्चरिंग पोर्टफोलियो में निवेश करने का लक्ष्य रखते हैं. स्कीम के फंड मैनेजर निकेत शाह और अजय खण्डेलवाल हैं. फंड का लक्ष्य हर एक मैन्यूफैक्चरिंग स्टॉक में 80% से 100% तक के इक्स्पोजर के साथ एक बैलेंस्ड पोर्टफोलियो बनाए रखना है.