Best business opportunity ideas for beginners : भारत में मेडिकल एकमात्र सेक्टर है जहां पर सबको फायदा ही फायदा होता है। मेडिकल सेक्टर में बिजनेस करने के लिए कुछ खास प्रकार की डिग्री डिप्लोमा और लाइसेंस की जरूरत होती है। अपना अस्पताल खोलने के लिए आपका डॉक्टर होना जरूरी है। यहां तक की अपनी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए भी आपका फार्मासिस्ट होना जरूरी है लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में बदलाव कर दिए हैं। अब 12वीं पास व्यक्ति भी मेडिकल डिवाइस स्टोर खोल सकता है।

इस दुकान पर दवाई नहीं मिलती परंतु थर्मामीटर से लेकर वेंटिलेटर तक सभी प्रकार की मेडिकल डिवाइस की बिक्री की जा सकती है। ज्यादातर शहरों में मेडिकल डिवाइस की बिक्री मेडिकल स्टोर के माध्यम से की जाती है परंतु अब नियम बदल जाने के कारण मेडिकल डिवाइस की बिक्री के लिए अलग से स्टोर खोले जा सकते हैं।

मेडिकल डिवाइस स्टोर में कौन-कौन से प्रोडक्ट बेच जा सकते हैं

  • थर्मोमीटर,
  • स्टेथोस्कोप,
  • ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन,
  • ग्लूकोमीटर,
  • पल्स ऑक्सीमीटर,
  • सर्जिकल उपकरण (कैंची, स्केल पेल, सर्जिकल मस्क, सर्जिकल गाउन इत्यादि),
  • ड्रेसिंग एवं बैंडेज,
  • व्हीलचेयर,
  • ब्लड शुगर टेस्ट करने की मशीन इत्यादि।

मेडिकल डिवाइस की लिस्ट बड़ी लंबी है, लेकिन इतने भर में आपको समझ में आ गया होगा कि, मेडिकल डिवाइस स्टोर में कौन-कौन से प्रोडक्ट बेच जा सकते हैं, और अब समझने की जरूरत नहीं है कि, इस प्रकार की दुकान पर ग्राहकों की कभी कोई कमी नहीं आएगी।

कोई भी कॉलेज स्टूडेंट अथवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाला अभ्यर्थी मेडिकल डिवाइस स्टोर संचालित कर सकता है। अपनी मदद करने के लिए आप एक असिस्टेंट स्टाफ नियुक्त कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको आपकी पढ़ाई के लिए समय मिल जाएगा और जब तक आपकी डिग्री पूरी होगी तब तक आपका बिजनेस बाजार में जम चुका होगा। आपको नौकरी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। यदि सौभाग्य से कोई अच्छी सरकारी नौकरी लग जाती है तो आप पूरी की पूरी दुकान बेच सकते हैं। चलती हुई दुकान कोई भी खरीद लेगा।

महिलाओं के लिए यह बेहद आसान बिजनेस है। एक असिस्टेंट के साथ आपको केवल अपना स्टॉक मेंटेन करना है और कैश काउंटर पर अपना कंट्रोल बनाए रखना है। कोई भी कामकाजी महिला या हाउसवाइफ भी इस बिजनेस को बड़ी आसानी से कर सकती है। इसके लिए किसी भी प्रकार स्पेशल डिग्री और ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है।

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करके काफी बढ़िया रिटर्न कमा सकते हैं। मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹500000 है लेकिन यदि आप एक बड़ा स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसमें 50 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप खुद अपने आप से एक सवाल कीजिए। जब शहर में मेडिकल डिवाइस का एक बड़ा स्टोर होगा, जिस पर हर प्रकार की डिवाइस मिल जाती है और स्टॉक की कमी नहीं रहती, तो कोई भी व्यक्ति मेडिकल डिवाइस खरीदने के लिए किसी भी मेडिकल स्टोर या किसी दूसरी दुकान पर क्यों जाएगा। इस दुकान का संचालन करना बिल्कुल उतना ही आसान है जितना स्टेशनरी स्टोर को संचालित करना है।

मेडिकल डिवाइस का बिजनेस हर हाल में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है, क्योंकि दवाइयां एक्सपायर हो जाती है परंतु मेडिकल डिवाइस कभी एक्सपायर नहीं होती। मिनिमम प्रॉफिट मार्जिन 20% और कई प्रॉडक्ट्स पर 200% तक प्रॉफिट मार्जिन होता है। फिर भी जिस तरह की डिमांड भारत के छोटे शहरों में होती है उसके हिसाब से औसत 40% नेट प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है।