पहले धौनी ने भारत को बनाया था ‘चैंपियन’, अब विराट कोहली की बारी

0
870
virat kohli
virat kohli

23 जून भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक गोल्डन डेट के रूप में शामिल है। क्योंकि भारतीय टीम ने आज के दिन आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। अब 8 साल के बाद भारतीय टीम को टेस्ट का चैंपियन बनाने का मौका विराट कोहली के पास है। धौनी ने देश को वनडे क्रिकेट का चैंपियन 23 जून 2013 को बनाया था। विराट के पास मौका भी है दस्तूर भी। आज तारीख भी 23 जून है। 2013 में भी फाइनल मैच बारिश के कारण बाधित हुआ था और 2021 में भी आइसीसी का ये फाइनल मैच बारिश में बाधित हुआ है।

ऐसे में भारत से टेस्ट चैंपियन का खिताब ज्यादा दूर नहीं है। जो काम साल 2013 में धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने किया था। आज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को करना है। इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय टीम ने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस टीम का हिस्सा विराट कोहली भी थे। वहीं, आज फिर से किस्मत ने भारतीय टीम को उसी दिन पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां से इतिहास रचना भारतीय टीम के लिए ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन इसके लिए भारत को अविश्वसनीय क्रिकेट खेलने की जरूरत है। आज यानी 23 जून 2021 को करीब 90-98 ओवर का खेल होना है। भारत के पास टेस्ट क्रिकेट का विश्व विजेता बनने का मौका है।